वंदे भारत एक्सप्रेस को श्रीनगर से आगे बडगाम तक बढ़ाने की संभावनाएं अब और मजबूत हो गई

 

श्रीनगर,4 दिसंबर (हि.स.)।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संकेत दिया है कि इस विस्तार के लिए जल्द ही तकनीकी सर्वे शुरू किया जाएगा। आधुनिक ट्रेन सेवाओं का यह विस्तार न केवल यात्रियों को बेहतर सुविधा देगा बल्कि घाटी की कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को भी नई दिशा प्रदान करेगा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि वंदे भारत एक्सप्रेस को श्रीनगर से आगे बडगाम तक बढ़ाने के लिए जल्द ही श्रीनगर–बडगाम रेलवे लाइन का तकनीकी सर्वे किया जाएगा

यह जानकारी उन्होंने श्रीनगर–बडगाम के सांसद आगा सैयद रुहुल्ला के साथ हुई बैठक में दी नेशनल कॉन्फ्रेंस से अलग हुए सांसद आगा सैयद रुहुल्ला ने सुबह नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात की। उन्होंने मांग रखी कि वंदे भारत एक्सप्रेस को बडगाम स्टेशन तक बढ़ाया जाए ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाई जाए और शेखपोरा व गलवानपोरा में दो नए रेलवे क्रॉसिंग बनाए जाएँ

रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि दोनों रेलवे क्रॉसिंग के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है और तैयार होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि घाटी में ट्रेन यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से रेलवे विभाग वंदे भारत में अधिक कोच जोड़ने की योजना बना रहे है ताकि यात्रा और अधिक आरामदायक और सुरक्षित हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA