एन एल यू को लेकर चल रहा विवाद अब सड़कों पर उतरा, विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन

 

जम्मू, 16 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर चल रहा विवाद अब सड़कों पर उतर आया है। जम्मू के साथ कथित भेदभाव के विरोध में विभिन्न संगठनों ने प्रदर्शन का ऐलान किया है। प्रदर्शनकारी जम्मू प्रेस क्लब से महाराजा हरि सिंह जी की प्रतिमा तक मार्च निकालेंगे जहां सरकार के खिलाफ नारेबाजी, विरोध मार्च और पुतला दहन किया जाएगा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी को लेकर लिए जा रहे फैसलों में जम्मू क्षेत्र की लगातार अनदेखी की जा रही है। उनका आरोप है कि सरकार हमेशा जम्मू के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाती रही है, जिसे अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इसी क्रम में आज जम्मू शहर में करणी सेना और मूवमेंट कलकी ने संयुक्त रूप से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश की सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। संगठनों की मांग है कि जम्मू प्रोविंस के किसी भी जिले, जैसे पुंछ, राजौरी, डोडा या किश्तवाड़ में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी की स्थापना की जाए।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही इस मुद्दे पर सकारात्मक और स्पष्ट निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन और उग्र रूप ले सकता है जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता