ओबीसी मोर्चा ने वीर बाल दिवस मनाया, जम्मू के विभिन्न जिलों में साहिबजादों को दी श्रद्धांजलि
जम्मू, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा द्वारा जम्मू के विभिन्न जिलों में साहिबजादों के अतुलनीय बलिदान की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम संबंधित जिलों में भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्षों द्वारा आयोजित किए गए, जो युवा शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देने के लिए एकजुट प्रयास का प्रतीक रहे। इस अवसर पर स्कूलों और शेल्टर होम्स में बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए, जिनमें गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे पुत्र—साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह—के वीर बलिदान के बारे में बताया गया। मुगलों द्वारा सात और नौ वर्ष की अल्पायु में उन्हें दीवार में चिनवाकर शहीद कर दिया गया था। इन सत्रों का उद्देश्य बच्चों में साहस, आस्था और धर्मनिष्ठा के मूल्यों का संचार करना था।
जम्मू ईस्ट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जम्मू ईस्ट युधवीर सेठी ने साहिबजादों के सर्वोच्च बलिदान को याद किया और कहा कि अत्यंत कम आयु के बावजूद उन्होंने असाधारण साहस और निडरता का परिचय दिया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों ने अपने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने में तनिक भी संकोच नहीं किया और वीरता व भक्ति की अमर मिसाल कायम की। उन्होंने जोर देकर कहा कि उनका बलिदान समाज के लिए, विशेषकर युवाओं के लिए, प्रेरणा का प्रकाशस्तंभ है, जो विपरीत परिस्थितियों में भी अडिग रहकर नैतिक मूल्यों को बनाए रखने की सीख देता है। उन्होंने यह भी कहा कि साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह का बलिदान इतिहास में एक विशिष्ट स्थान रखता है, क्योंकि वे धर्म और सत्य के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले सबसे कम आयु के योद्धाओं में शामिल हैं।
वहीं जम्मू वेस्ट में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्म ज्योत सत्ती ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ियों को सदैव साहिबजादों के बलिदान को स्मरण रखना चाहिए और उनकी अडिग आस्था व साहस से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि 26 दिसंबर को बाल वीर दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और साहिबजादों की शहादत के सम्मान में इस दिवस की घोषणा करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस घोषणा के बाद से पूरे देश में बाल वीर दिवस को उत्साह, श्रद्धा और राष्ट्रीय गौरव के साथ मनाया जा रहा है, जिससे साहिबजादों की विरासत हर भारतीय को प्रेरित करती रहेगी। कार्यक्रमों का समापन सामूहिक श्रद्धांजलि के साथ हुआ, जिसमें भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और महान शहीदों के कालजयी बलिदानों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए भाजपा ओबीसी मोर्चा की प्रतिबद्धता को दोहराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा