बार एसोसिएशन हंदवाड़ा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
Apr 13, 2025, 14:00 IST
जम्मू,, 13 अप्रैल (हि.स.)। बार एसोसिएशन हंदवाड़ा की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर हंदवाड़ा में आयोजित किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट अब्दुल राशिद मलिक ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद की शपथ ली, जो उन्हें वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मकबूल खान द्वारा दिलाई गई। एडवोकेट मुदस्सिर अहमद खान ने उपाध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला, वहीं एडवोकेट शबीर अहमद भट ने सचिव पद की शपथ ली, जो एडवोकेट जी. एन. बुख़ारी द्वारा दिलाई गई। एडवोकेट दाऊद सतार सोफी ने संयुक्त सचिव पद की शपथ एडवोकेट एम. ए. डार से प्राप्त की, जबकि एडवोकेट नज़ीर अहमद वानी ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ एडवोकेट शेख बशीर अहमद से ली।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता