गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने तक आंदोलन जारी रहेगा : मूवमेंट कल्कि

 


जम्मू, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मूवमेंट कल्कि की तरफ से बुधवार को यह घोषणा की गई है कि उनका संगठन गाय को 'राष्ट्रीय माता' का दर्जा दिलाने तक आंदोलन जारी रखेगा। महराज ठाकुर अर्जुन, डॉ. सुदेश कुमार, रोहित बजरंगी और अन्य के नेतृत्व में यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक कि गाय को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा नहीं मिल जाता।

उन्होंने एक स्वर में कहा कि मूवमेंट कल्कि का यह आंदोलन न केवल धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने का प्रयास है बल्कि देश की संस्कृति और परंपराओं की रक्षा के प्रति समर्पण का परिचायक है। आंदोलन के आयोजकों ने सरकार से अपील की है कि वह जल्द से जल्द गाय को राष्ट्रीय माता का दर्जा देकर मजबूत कानूनों के माध्यम से इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। उनका मानना है कि यह कदम भारत के सामाजिक ढांचे और सांस्कृतिक धरोहर की रक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा