बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा के खिलाफ जम्मू में डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा का कड़ा आक्रोश

 


जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। डोगरा ब्राह्मण प्रतिनिधि सभा (डीबीपीएस) परेड, जम्मू की शनिवार को आयोजित बैठक में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की कड़े शब्दों में निंदा की गई। बैठक में केंद्र की एनडीए सरकार से मांग की गई कि वह बांग्लादेश सरकार के साथ सख्ती से पेश आए और वहां हो रही हिंसा को तुरंत रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। वक्ताओं ने कहा कि यदि हालात पर जल्द नियंत्रण नहीं पाया गया तो भारत सरकार को 1971 की तरह निर्णायक कार्रवाई करने से पीछे नहीं हटना चाहिए।

बैठक की अध्यक्षता डीबीपीएस अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार को ढाका को स्पष्ट और कड़ी चेतावनी देनी चाहिए, क्योंकि बांग्लादेश में कट्टरपंथी और गुमराह युवाओं द्वारा हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। सभा के चेयरमैन एडवोकेट पी.सी. शर्मा, पूर्व उप आयुक्त बी.एस. जम्वाल, एनएमसी अध्यक्ष सुभाष शास्त्री, ए.बी.डी.पी.एस.एस के संयोजक सुनील शर्मा और बाबा भैडदेव स्थान ट्रस्ट के महासचिव रमेश शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि निर्दोष हिंदू अल्पसंख्यकों की हत्या और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले अत्यंत शर्मनाक, निंदनीय और मानवता को कलंकित करने वाले कृत्य हैं।

वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे हमले न केवल निंदनीय हैं, बल्कि इनके पीछे एक सुनियोजित मानसिकता झलकती है, जो सभ्यता और सह-अस्तित्व के मूल्यों के पतन को दर्शाती है। उन्होंने देशभर के सभी संगठनों और नागरिकों से अपील की कि वे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा