29 लाख की लागत से बने कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन

 


जम्मू, 15 जनवरी (हि.स.)। जम्मू पश्चिम के विधायक अरविंद गुप्ता ने वीरवार को वार्ड नंबर 30, तालाब तिल्लो स्थित श्री काली माता मंदिर परिसर में नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया। मंदिर परिसर की दूसरी मंजिल पर बनाए गए इस आधुनिक हॉल का निर्माण 29 लाख रुपये की लागत से किया गया है। यह सुविधा क्षेत्र के लोगों के लिए धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक आयोजनों हेतु एक सुसज्जित स्थान प्रदान करेगी। उद्घाटन अवसर पर अरविंद गुप्ता ने कहा कि यह कम्युनिटी हॉल केवल एक इमारत नहीं, बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि जनकल्याण पर खर्च किया गया हर रुपया स्थायी लाभ देने वाला होना चाहिए और यह परियोजना उसी सोच के साथ पूरी की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू पश्चिम के हर वार्ड में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना उनका लक्ष्य है, चाहे वह सड़कें हों, पार्क हों या सामुदायिक भवन। इस मौके पर महंत महादेव गिरी जी, जेएमसी प्रोजेक्ट डिवीजन के कार्यकारी अभियंता लोकेश गुप्ता, मंडल अध्यक्ष अनिल अंग्राल सहित कई गणमान्य व्यक्ति व स्थानीय लोग उपस्थित रहे। महंत महादेव गिरी जी ने विधायक अरविंद गुप्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह हॉल धार्मिक व सामुदायिक कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए इसे सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाला कदम बताया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा