श्राइन बोर्ड जब तक अपना निर्णय नहीं पलटता समिति का आंदोलन निरंतर आगे बढ़ता जाएगा

 


जम्मू, 5 दिसंबर (हि.स.)।

श्राइन बोर्ड अथवा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन अपना निर्णय नहीं पलटता समिति का यह आंदोलन निरंतर आगे बढ़ता जाएगा। संघर्ष समिति की कोर कमेटी के सदस्य और श्री सनातन धर्म सभा जम्मू कश्मीर के अध्यक्ष पुरुषोत्तम दधीचि ने अपने संबोधन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को भी चेतावनी दी कि वह श्री माता वैष्णो देवी श्राइन को दान में जमीन देने जैसी बातें कर अपने को कट्टरपंथी साबित करने की कोशिश न करे।

उन्होंने कहा कि सब को मालूम है कि श्री माता वैष्णो देवी श्राइन का विकास करने में राज्य की सरकारों का कितना योगदान रहा है। दधीचि ने कहा कि समाज अपनी आस्था से खिलबाड किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि समाज संघर्ष के लिए तैयार है और जब तक श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सिलेंस में एक ही समुदाय के छात्रों को प्रवेश दिए जाने के मसले का समाधान नहीं होता संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि श्राइन बोर्ड द्वारा उसके संस्थानों में गैर हिंदुओं की नियुक्तियों के लिए कौन जिम्मेदार है इसका जवाब भी श्राइन बोर्ड को देना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता