होम फॉर द एज्ड एंड इन्फर्म की वार्षिक आम बैठक संपन्न, संजीव वर्मा ने सराहा बुजुर्गों के लिए समर्पित सेवाओं को

 


जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू के अम्फल्ला स्थित होम फॉर द एज्ड एंड इन्फर्म की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) होम परिसर में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संजीव वर्मा, आईएएस, मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जम्मू एवं कश्मीर ने शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत में होम के सचिव डॉ. दिनेश गुप्ता ने दिवंगत अध्यक्ष स्वर्गीय आई.डी. सोनी तथा दिवंगत इन्मेट्स को श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्यों ने मौन रखकर स्वीकार किया। इसके उपरांत वरिष्ठ लाइफ मेंबर एवं मैनेजिंग कमेटी के सदस्य पंकज गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं उपस्थित लाइफ मेंबर्स का औपचारिक स्वागत किया। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में बैठक की अध्यक्षता होम के संरक्षक, पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठतम सदस्य प्रेम गुप्ता, आईजीपी (सेवानिवृत्त) ने की।

बैठक में 29 दिसंबर 2024 को आयोजित पिछली एजीएम की कार्यवाही की सर्वसम्मति से पुष्टि की गई। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024–25 की वार्षिक रिपोर्ट तथा अंकेक्षित खातों को सदन में प्रस्तुत किया गया, जिन्हें सर्वसम्मति से अनुमोदन मिला। सदस्यों ने वर्ष 2025–26 के बजट प्रस्तावों को भी मंजूरी दी तथा लेखा परीक्षक आर.सी. गुप्ता एंड कंपनी की नियुक्ति को पूर्ववत शर्तों पर स्वीकृति प्रदान की।

महासभा ने लाइफ मेंबरशिप शुल्क 5,500 रूपये और वार्षिक मेंबरशिप शुल्क 2,000 रूपये निर्धारित करने के मैनेजिंग कमेटी के निर्णय की पुष्टि की। साथ ही सवित्री देवी जागीरी लाल चैरिटेबल ट्रस्ट, जम्मू के सहयोग से होम परिसर में निःशुल्क एलोपैथिक डिस्पेंसरी स्थापित करने तथा निःशुल्क फिजियोथेरेपी सेंटर को पुनः शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। दोनों आवासीय ब्लॉकों की आंतरिक एवं बाहरी पेंटिंग सीएसआर के अंतर्गत किसी एजेंसी से करवाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिली।

चुनाव प्रक्रिया के दौरान सर्वसम्मति से इंजीनियर पंकज गुप्ता को आगामी तीन वर्षों के लिए अध्यक्ष तथा डॉ. दिनेश गुप्ता को सचिव निर्वाचित किया गया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि संजीव वर्मा ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और गरिमा के लिए होम द्वारा की जा रही सेवाओं की प्रशंसा की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने दानदाताओं के योगदान की भी सराहना की। इस अवसर पर होम में लगभग 35 वर्षों से सेवाएं दे रहे वार्डन प्रीतम चंद को उनकी निष्ठापूर्ण सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं 11,000 रूपये का चेक भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल का संकल्प लेते हुए किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा