विधानसभा परिसरों को तैयार करने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, अपने सदस्यों को समायोजित करना

 


जम्मू, 10 अगस्त (हि.स.)। मुख्य सचिव अटल डुल्लू की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें केंद्र शासित प्रदेश में चुनाव होने के बाद श्रीनगर और जम्मू दोनों में विधान सभा परिसरों को सत्र आयोजित करने के लिए तैयार करने की योजना तैयार की गई। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संपदा, प्रमुख सचिव वित्त, आयुक्त सचिव आईटी, जेके रेजिडेंट कमिश्नर दिल्ली, सचिव आर एंड बी, सचिव परिवहन, सचिव कानून, सचिव विधान सभा, निदेशक संपदा कश्मीर और अन्य संबंधित अधिकारी भी षामिल हुए। इस बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने संबंधितों को समयबद्ध तरीके से श्रीनगर और जम्मू दोनों में इन विधानसभा परिसरों के नवीनीकरण/नवीनीकरण के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने दोहराया कि साउंड सिस्टम की कार्यक्षमता, इंटरनेट कनेक्टिविटी, अग्नि सुरक्षा, लिफ्टों की कार्यक्षमता, इमारतों को नया स्वरूप देने और संबद्ध सुविधाओं के प्रावधान जैसी सुविधाओं को भी हाथ में लिया जाना चाहिए और जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विपक्ष के नेता के कक्षों के नवीनीकरण के साथ-साथ उनके आधिकारिक वाहनों और आवासीय आवास के लिए प्रावधान करने के कदमों पर विचार करने को कहा। डुल्लू ने संबंधितों से दोनों शहरों में एमएलए हॉस्टलों की मरम्मत का काम करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा होने तक आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध समय सीमा के भीतर स्थापित की जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तैयारी करने के लिए प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम उठाए जाने चाहिए ताकि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद लोकतंत्र के इस स्तंभ के गठन के बाद इसके सुचारू कामकाज में कोई बाधा न आए।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह