डिग्याना आश्रम गुरुद्वारे में दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाश पर्व श्रद्धा से मनाया गया
जम्मू, 27 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू के गुरुद्वारा डिग्याना आश्रम में दसवें पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज का 359वां प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा, उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन शिरोमणि डेरा नंगाली साहिब पूंछ के महंत श्रीमान महंत मनजीत सिंह जी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर आयोजित गुरुपुरब समागम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया, वहीं जम्मू-कश्मीर की विभिन्न सिख संगठनों ने भी बढ़-चढ़कर सहभागिता की।
समागम में सिख यूनाइटेड फ्रंट जम्मू-कश्मीर, भाई कन्हैया निष्काम सेवा सोसायटी, शिरोमणि अकाली दल जम्मू-कश्मीर, सिख नौजवान सभा, स्थानीय गुरुद्वारा समितियां और डीजीपीसी जम्मू के सदस्य सहित अनेक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हजूरी रागी भाई सतवंत सिंह जी (श्री दरबार साहिब, अमृतसर), भाई हरबंस सिंह रागी जत्था जम्मू, भाई हरभिंदर सिंह (सिख मिशन जम्मू-कश्मीर), भाई बचन सिंह जी, भाई रणजीत सिंह (यूपी हजूरी रागी) और फतेह सिंह ने गुरुवाणी कीर्तन के माध्यम से संगत को निहाल किया और गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सिख यूनाइटेड फ्रंट जम्मू-कश्मीर के चेयरमैन सरदार सुदर्शन सिंह वज़ीर ने गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के बलिदानों और त्याग को स्मरण करते हुए कहा कि गुरु साहिब ने मानवता की रक्षा के लिए 21 युद्ध लड़े और सभी में विजय प्राप्त की। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने मानव कल्याण के लिए अपने चारों साहिबजादों सहित संपूर्ण परिवार का बलिदान दिया और हमेशा कमजोर व शोषित वर्ग के लिए खड़े रहे। उन्होंने संगत से गुरु साहिब द्वारा दिखाए गए सत्य, समानता और साहस के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
पूर्व मंत्री सरदार हरबंस सिंह ने भी संगत को संबोधित करते हुए गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं को नमन किया और कहा कि गुरु साहिब ने अपना संपूर्ण जीवन सत्य, न्याय और मानव गरिमा की रक्षा के लिए समर्पित कर दिया। महंत मनजीत सिंह जी ने सरदार हरबंस सिंह को हाल ही में फारूक अब्दुल्ला के सलाहकार नियुक्त होने पर सम्मानित किया और जनसेवा के प्रति उनके योगदान की सराहना की। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, जिनमें जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला भी शामिल रहे, ने संगत को प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दीं।
महंत मनजीत सिंह ने अपने संबोधन में संगत से गुरु गोबिंद सिंह जी की शिक्षाओं को जीवन में अपनाने, नशे जैसी बुराइयों से बच्चों को दूर रखने, शिक्षा की ओर अग्रसर होने और समाज के गरीब व जरूरतमंद वर्ग की सेवा करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मानव एक ईश्वर की संतान हैं और जाति, रंग, धर्म या क्षेत्र के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं होना चाहिए। समागम में सरदार दरबिंदर सिंह, सरदार मोहिंदर सिंह, सरदार राजिंदर सिंह, सरदार गजान सिंह, सरदार अवतार सिंह, कुलवंत सिंह खजूरिया सहित अनेक सिख नेता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा