आतंकवाद ड्रग माफिया हमेशा हमारी निगरानी में रहेंगे

 

जम्मू, 22 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख नलिन प्रभात ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद और अन्य सभी प्रकार के अपराध पुलिस बल की कड़ी निगरानी में रहेंगे। ऑब्जर्वर के अनुसार कठुआ में एक सभा को संबोधित करते हुए डीजीपी प्रभात ने कहा कि चाहे ड्रग्स हो गैंगस्टर हों माफिया हों या किसी भी प्रकार का अपराध विशेषकर आतंकवाद सब कुछ उनकी निगरानी में रहेगा।

उन्होंने कहा कि उनका निरंतर लक्ष्य और उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में सभी प्रकार की राष्ट्रविरोधी और समाजविरोधी गतिविधियों को जड़ से खत्म करना होग।

इससे पहले डीजीपी ने कठुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 14वें पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट 2025-26 का उद्घाटन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA