वीपीएन का इस्तेमाल करने पर दस लोगों के खिलाफ ‘सुरक्षा कार्यवाही’ शुरू, पांच नाबालिगों को चेतावनी
श्रीनगर, 2 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में पुलिस ने सुरक्षा कारणों से केंद्र शासित प्रदेश में वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश का पालन न करने पर दस लोगों के खिलाफ ‘सुरक्षा कार्यवाही’ शुरू की है और पांच नाबालिगों को चेतावनी दी है। शोपियां और कुलगाम जिलों के अधिकारियों ने सोमवार (29 दिसंबर, 2025) को सुरक्षा कारणों से वीपीएन सेवाओं के इस्तेमाल को अगले आदेश तक निलंबित कर दिया था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में अनुपालन की जांच के लिए जिलाव्यापी सत्यापन अभियान चलाया और आदेश का उल्लंघन करने वाले 15 लोगों की पहचान की। प्रवक्ता ने बताया कि विस्तृत तकनीकी जांच और पृष्ठभूमि सत्यापन के बाद आतंकवाद से संबंधित कोई संबंध या प्रतिकूल पृष्ठभूमि नहीं पाई गई और इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि एहतियाती उपाय के तौर पर उक्त आदेशों के उल्लंघन के लिए 10 लोगों के खिलाफ सुरक्षा कार्यवाही शुरू की गई है जिनमें से पांच नाबालिग हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि नाबालिगों को उनके अभिभावकों की उपस्थिति में परामर्श और सलाह दी गई जिसमें जागरूकता, वैध डिजिटल आचरण और कानूनी आदेशों के उल्लंघन के परिणामों पर जोर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता