जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आकस्मिक गोलीबारी में वीडीजी सदस्य के किशोर बेटे की मौत
जम्मू, 11 जनवरी(हि.स.)। किश्तवाड़ जिले में वीडीजी के घर पर एक 16 वर्षीय लड़के की मौत हो गई जब उसके पिता, एक ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) की राइफल दुर्घटनावश चल गई।
घटना शनिवार रात की है
वीडीजी प्यारे लाल शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजे मुगल मैदान के लोई धार गांव में अपने घर पर अपनी राइफल साफ कर रहे थे तभी गलती से गोली चल गई। अधिकारियों ने बताया कि गोली उनके बेटे अनुज कुमार को लगी जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि एक पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और 10वीं कक्षा के छात्र कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरू अस्पताल ले जाया गया।
गोलीबारी की वजह बनी परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच कार्यवाही चल रही है। पुलिस ने कहा कि हथियार को फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और कुमार के परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता