शहीद पीएसआई दीपक शर्मा की याद में टी20 मैच खेला गया, जेकेपी सांबा ने जेकेपी कठुआ को 13 रनों से हराया
कठुआ 27 अक्टूबर (हि.स.)। शहीद पीएसआई दीपक शर्मा की स्मृति में टी20 मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम डीपीएल कठुआ में जेकेपी सांबा बनाम जेकेपी कठुआ टीम के बीच खेला गया। जिसमें जेकेपी सांबा टीम ने जेकेपी कठुआ टीम को 13 रनों से हराया।
शहीद पीएसआई दीपक शर्मा की याद में एक टी20 मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम डीपीएल कठुआ में खेला गया, जिसमें बड़ी संख्या में आम जनता शामिल हुई। यह मैच जेकेपी सांबा बनाम जेकेपी कठुआ टीम के बीच खेला गया, जिसमें जेकेपी सांबा टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 07 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर बनाया। जिसमें एडिशनल एसपी सांबा गारू राम शीर्ष स्कोरर पर रहे। जिन्होंने 63 गेंदों में 07 चौकों की मदद से 65 रन बनाए और पीएसआई विक्रांत ने 33 गेंदों में 03 चौकों की मदद से 23 रन बनाए। 134 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेकेपी कठुआ की टीम निर्धारित लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई और 20 ओवर में 121 रन बनाए, जिसमें अनुभव शीर्ष स्कोरर रहे। जिन्होंने 04 चौकों की मदद से 29 रन बनाए और एसजीसीटी हरप्रीत सिंह बबलू ने 09 गेंदों में 03 चौकों और 01 बड़े छक्के की मदद से 26 रन बनाए।
इसके अलावा एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना आईपीएस ने 03 ओवर में केवल 21 रन देकर 01 महत्वपूर्ण विकेट और गौरव ने 02 ओवर में 09 रन देकर 01 विकेट लिया। इस प्रकार जेकेपी सांबा की टीम ने यह मैच 13 रन से जीत लिया। टीम के मुख्य स्कोरर एडिशनल एसपी सांबा गारू राम रहे, जिन्होंने 63 गेंदों पर 07 चौकों की मदद से 65 रन बनाए, उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया