स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2024 का शुभारंभ किया

 




जम्मू, 13 सितंबर (हि.स.)। केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बॉयज हॉस्टल में स्वच्छता अभियान के उत्साहपूर्ण शुभारंभ के साथ स्वच्छता पखवाड़ा 2024 की शुरुआत की। 1 से 15 सितंबर तक चलने वाला यह कार्यक्रम स्वच्छता और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक राष्ट्रीय पहल है।

उद्घाटन समारोह में कुलपति प्रो. संजीव जैन, हॉस्टल चीफ वार्डन प्रो. राकेश कुमार झा, हॉस्टल वार्डन डॉ. प्रियांक शर्मा और कई उत्साही छात्र शामिल हुए।

उन्होंने मिलकर स्वच्छता अभियान और वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की, जिसमें हॉस्टल परिसर में लगभग 20 पेड़ लगाए गए। सामूहिक प्रयास ने विश्वविद्यालय के भीतर स्वच्छ और हरित वातावरण बनाए रखने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता को उजागर किया।

स्वच्छता अभियान के हिस्से के रूप में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता और स्थिरता के सिद्धांतों को बनाए रखने की शपथ ली, यह सुनिश्चित करते हुए कि छात्रावास परिसर पूरे वर्ष स्वच्छ और पर्यावरण के अनुकूल बना रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा