सुहील अहमद लोन को जम्मू-कश्मीर में आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया
जम्मू, 2 जनवरी(हि.स.)। जल शक्ति विभाग द्वारा जारी एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए प्रशासनिक विभाग स्तर पर एक नोडल अधिकारी नामित किया है।
2026 के सरकारी आदेश संख्या 02-जेके (जेएसडी) के अनुसार सुहील अहमद लोन, जेकेएएस, सरकार के उप सचिव, जल शक्ति विभाग को प्रशासनिक विभाग के स्तर पर आवारा कुत्तों के प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
आदेश में आगे कहा गया है कि जल शक्ति विभाग के सभी मुख्य अभियंताओं से जुड़े तकनीकी अधिकारियों को भी आवारा कुत्तों के प्रबंधन से संबंधित मामलों की निगरानी और समन्वय के लिए उनके संबंधित अधिकार क्षेत्र में नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया है।
नामांकन का उद्देश्य पूरे केंद्र शासित प्रदेश में आवारा कुत्तों के प्रबंधन से संबंधित उपायों के समन्वय, निगरानी और कार्यान्वयन को सुव्यवस्थित करना है।
आदेश सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन और वित्तीय आयुक्त (अपर मुख्य सचिव) जल शक्ति विभाग शालीन काबरा, आईएएस द्वारा हस्ताक्षरित जारी किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता