जम्मू में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का जोरदार प्रदर्शन: मेडिकल कॉलेज में सीट आवंटन विवाद ने जनआंदोलन का रूप लिया
जम्मू,, 17 दिसंबर (हि.स.)।
श्री माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्रथम सत्र में 50 में से 45 सीटें मुस्लिम छात्रों को आवंटित होने के विरोध में श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति का आंदोलन अब धीरे-धीरे जनांदोलन का रूप ले रहा है।
आज बुधवार को समिति के आह्वान पर जम्मू शहर के लगभग सभी प्रमुख क्षेत्रों में लोग सड़कों पर उतर आए और हिंदुओं के दान-पुण्य से संचालित मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं को प्राथमिकता न दिए जाने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। मुख्य प्रदर्शन सतवारी चौक में हुआ, जहां समिति के कोर ग्रुप के सदस्यों की अगुआई में क्षेत्रीय लोगों ने श्राइन बोर्ड के खिलाफ नारेबाजी की। इसके अलावा बिश्नाह, आरएसपुरा, मीरां साहिब, सांबा, कासिम नगर, बनतालाब, कुंजवानी और त्रिकुटा नगर में भी समिति के बैनर तले प्रदर्शन हुए।
संघर्ष समिति ने यह स्पष्ट किया कि उनका यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों का उचित समाधान नहीं होता। समिति का मुख्य उद्देश्य है कि श्राइन बोर्ड के संविधान में संशोधन किया जाए और श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में चढ़ावे से प्राप्त धन का उपयोग हिंदू धर्म को सशक्त करने, सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार और हिंदू समाज की सभ्यता को प्रोत्साहित करने में किया जाए।
संघर्ष समिति के संयोजक, सेवानिवृत्त कर्नल सुखबीर सिंह मनकोटिया ने सतवारी चौक में आयोजित प्रदर्शन के दौरान कहा कि फिलहाल तो यह आंदोलन सांकेतिक स्तर पर है और सरकार व प्रशासन को चेताने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और व्यापक रूप लेगा।
समिति का यह आंदोलन इस बात पर केंद्रित है कि श्राइन बोर्ड द्वारा दान-पुण्य से जुटाई गई राशि का सही और पारदर्शी उपयोग सुनिश्चित किया जाए और छात्रों के चयन में हिंदू समाज को उचित प्राथमिकता मिले। इस मुद्दे को लेकर समिति ने प्रशासन और सरकार से तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
यह आंदोलन स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि स्थानीय हिंदू समाज अपने धार्मिक संस्थानों में पारदर्शिता और न्याय की रक्षा के लिए सक्रिय हो रहा है और संघर्ष समिति इस दिशा में प्रमुख भूमिका निभा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता