ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और गरीबों को लाभ मिलेगा: सत शर्मा

 


जम्मू, 09 जनवरी (हि.स.)। कश्मीर भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा (सीए) ने कहा कि विकसित भारत ग्राम जी विधेयक एक निर्णायक सुधार है जिसका उद्देश्य ग्रामीण रोजगार योजनाओं में लंबे समय से चली आ रही अनियमितताओं को समाप्त करना और गरीबों के लिए पारदर्शी और आवश्यकता-आधारित लाभ सुनिश्चित करना है। वे जम्मू स्थित भाजपा मुख्यालय में वीबी-ग्राम जी जनजागरण अभियान के अंतर्गत आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

कार्यशाला में जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव और वीबी-ग्राम जी जनजागरण अभियान के संयोजक बलदेव सिंह बिल्लवारिया, महासचिव संजीता डोगरा और गोपाल महाजन, जिला परिषद अध्यक्ष भरत भूषण, कर्नल मान सिंह और केशव दत्त शर्मा, विधायक आर.एस. पठानिया, पार्टी पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष और हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री तथा वीबी-ग्राम जी जनजागरण अभियान के राष्ट्रीय सह-संयोजक और जम्मू-कश्मीर प्रभारी ओम प्रकाश धनकर ने वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला को संबोधित किया।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने वीबी-ग्राम जी ढांचे का विस्तृत अवलोकन प्रस्तुत किया और बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य उन पार्टी टीमों को प्रशिक्षित करना है जो जिलों और गांवों का दौरा करके जन जागरूकता पैदा करेंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता