एसएसपी कठुआ ने नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं
Jan 1, 2026, 17:30 IST
कठुआ, 1 जनवरी (हि.स.)। कठुआ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा आईपीएस ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर जनता, पुलिसकर्मियों, सुरक्षा बलों और शहीदों के परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
अपने भावपूर्ण संदेश में एसएसपी कठुआ ने जम्मू और कश्मीर की जनता, विशेष रूप से कठुआ जिले के निवासियों को समृद्ध और आनंदमय नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख और खुशहाली के लिए प्रार्थना भी की। भविष्य के लिए आशा व्यक्त करते हुए उन्होंने कामना की कि नव वर्ष जम्मू और कश्मीर क्षेत्र के लिए शांति और सद्भाव के एक नए युग की शुरुआत करे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया