स्पीकर ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा की व्यापार सलाहकार एडवाइजरी कमेटी के लिए सदस्यों को नामित किया
Jan 18, 2026, 11:36 IST
जम्मू, 18 जनवरी(हि.स.)। जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट अब्दुल रहीम राथर ने प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 317 के अनुसार, सदन के नौ सदस्यों को विधानसभा की व्यापार सलाहकार समिति में सेवा देने के लिए नामित किया है।
जम्मू-कश्मीर विधान सभा सचिवालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, अध्यक्ष इसके अध्यक्ष के रूप में व्यापार सलाहकार समिति का नेतृत्व करेंगे।
मनोनीत सदस्यों में विपक्ष के नेता सुनील कुमार शर्मा, अली मोहम्मद सागर, मुबारिक गुल, मोहम्मद यूसुफ तारिगामी, गुलाम अहमद मीर, सज्जाद गनी लोन, मीर मोहम्मद फैयाज और चौधरी मोहम्मद अकरम शामिल हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता