गणतंत्र दिवस से पहले दक्षिण कश्मीर के डीआईजी ने सुरक्षा की समीक्षा की
श्रीनगर, 20 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दक्षिण कश्मीर रेंज के उप महानिरीक्षक (डीआईजी) जावेद इकबाल मट्टू ने मंगलवार को अनंतनाग पुलिस स्टेशन में एक व्यापक सुरक्षा और अपराध समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की जिसमें जिले में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य और समग्र कानून-व्यवस्था की स्थिति का आकलन किया गया।
बैठक के दौरान सुरक्षा तैयारियों, अपराध के रुझानों, आतंकवाद विरोधी अभियानों, अपराध रोकथाम और जन सुरक्षा उपायों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। दक्षिण कश्मीर के डीआईजी ने विभिन्न पुलिस इकाइयों के प्रदर्शन की समीक्षा की और बेहतर समन्वय, खुफिया जानकारी पर आधारित पुलिसिंग और आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ समय पर कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया।
दक्षिण कश्मीर के डीआईजी ने उच्च स्तर की व्यावसायिकता बनाए रखने, सामुदायिक पुलिसिंग को मजबूत करने और जनता की शिकायतों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने अधिकारियों को निवारक उपायों को तेज करने, जमीनी स्तर पर पुलिस की उपस्थिति बढ़ाने और जिले में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए समर्पण के साथ काम करने का निर्देश भी दिया।
बैठक में एसएसपी अनंतनाग अमृतपाल सिंह, एसपी मुख्यालय अनंतनाग कार्तिक श्रोत्रिया, एसपी ऑपरेशंस अनंतनाग फुरकान कादिर, एएसपी नॉर्थ ऐशमुकाम रमीज राजा, साथ ही जिला अनंतनाग के सभी एसडीपीओ और एसएचओ उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता