कविंद्र ने विकसित भारत को साकार करने में लोगों का सहयोग मांगा

 


जम्मू, 3 मार्च (हि.स.)। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंद्र गुप्ता ने रविवार को विकसित भारत के दृष्टिकोण को आकार देने में लोगों की भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। वह जम्मू शहर के छन्नी इलाके में पार्टी के सभी प्रकोष्ठों द्वारा आयोजित 'एक कदम विकसित भारत की ओर' नामक संस्कृत कला और संस्कृति सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे। इस अवसर पर सभी प्रकोष्ठों के सह-संयोजक वेद शर्मा, सह-संयोजक साहिल महाजन, संस्कृत कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ के सह-संयोजक नरिंदर सिंह उपस्थित थे।

कविंद्र ने अपने लोकसभा चुनाव घोषणापत्र के लिए देश के लोगों से सुझाव इकट्ठा करने के लिए भाजपा की चल रही पहल पर प्रकाश डाला। उन्होंने उल्लेख किया कि जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी ने वीडियो रथों को तैनात करते हुए एक पखवाड़े का अभियान शुरू किया है जो जनता से इनपुट इकट्ठा करने के लिए देश भर में 4,000 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगा। इस पहल के हिस्से के रूप में, कविंद्र ने बताया कि पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए लोगों से सुझाव मांगने के लिए पूरे केंद्र शासित प्रदेश में सुझाव पेटी (सुझाव पेटी) लगाई है। उन्होंने आगे इस बात पर जोर दिया कि अधिकतम भागीदारी और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सुझाव लिखित प्रारूप में, मिस्ड कॉल के माध्यम से या नमो ऐप के माध्यम से प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान