बेटे ने वृद्ध मां को उतारा मौत के घाट

 

जम्मू,, 14 अक्टूबर (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे गांव रठुआ से एक कलयुगी बेटे ने तेजधार हथियार (दराट) से वृद्ध मां की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हीरानगर थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिलकराज पुत्र बिशन दास निवासी रठुआ अपनी मां कमलो देवी (80) के साथ रहता था। रविवार की सुबह किसी बात को लेकर उसने अपनी मां से झगड़ा शुरू कर दिया और नौबत यहां तक आ गई की उसने अपनी मां पर तेजदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। स्थानीय लोगों से जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घायल वृद्ध महिला को उपजिला अस्पताल पहुंचाया जहां से उसे जीएमसी कठुआ रेफर कर दिया गया जहां जख्मों का ताव न सहते हुए कमलो देवी ने अपने प्राण त्याग दिए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी तिलक राज को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता