दंपति ने सुरक्षा को लेकर पुलिस से लगाई गुहार , बहु बेटे पर लगाए गंभीर आरोप
कठुआ, 6 जनवरी (हि.स.)। शहर के पुलिस स्टेशन में गत दिनों पुलिस कर्मियों के साथ एक महिला द्वारा की जा रही बहसबाजी और फिर महिला द्वारा अपने सास ससुर पर लगाए गए आरोपी के बाद सास ससुर ने भी चुप्पी तोड़ी है। कठुआ में आयोजित पत्रकारवार्ताको संबोधित करते हुए सास शमा गुप्ता और ससुर अनिल गुप्ता ने अपने बेटे और बहु से खुद ही जान को खतरा बताया है।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा िक दो दिसंबर की रात को जब वे अपने घर आए तो वहां पहले से ही उनका बेटा अर्नव महाजन और बहु पायल शर्मा मौजूद थी। जिन्होंने बिना किसी बात के ही उनके साथ गाली गलौज की और मारपीट करते हुए उन्हें घर से बाहर धकेल दिया। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत करने वे पुलिस स्टेशन पहुंचे ही थे कि पीछे से उनका बेटा और बहु भी वहां आ गए। जिन्होने वहां पुलिस कर्मियों के सामने ही गाली गलौज की। पुलिस कर्मियों, अधिकारियों के साथ दुव्यर्वहार किया जिसके बाद पुलिस ने उनपर उनकी शिकायत पर मारपीट सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है जिसके बाद पुलिस ने अपनी कार्रवाई में विध्न डालने, अधिकारियों से दुव्यर्वहार करने और पथराव करने सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा और बहु दोनों ही उन्हें जान से मरवाने और पुलिस में मामले दर्ज करवाने की धमकियां देते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी जान को खतरा है, ऐसे में पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर कदम उठाए। उन्होने कहा कि जो उनपर दहेज मांगने, मारपीट करने के आरोप उनकी बहु और बेटे द्वारा लगाए जा रहे हैं वे पूरी तरह से बेबुनियाद हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान