अब तक 12.24 किलोमीटर सड़क मार्ग किया गया साफ
Dec 22, 2025, 17:43 IST
जम्मू,, 22 दिसंबर (हि.स.)। आर एंड बी डिवीजन कंगन ने सोनमर्ग के लिंक रोड्स पर बर्फ हटाने का अभियान तेज कर दिया है, ताकि यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सके। अधिकारियों के अनुसार सोनमर्ग क्षेत्र में लगातार बर्फ हटाने का कार्य जारी है और अब तक करीब 12.24 किलोमीटर सड़क मार्ग को साफ किया जा चुका है। संपर्क बहाली को जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के लिए जेसीबी मशीनों और अतिरिक्त श्रमिकों को भी तैनात किया गया है।
विभाग का कहना है कि मौसम की स्थिति को देखते हुए कार्य तेजी से जारी है ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता