टीएचई की एशिया और यंग यूनिवर्सिटी रैंक 2024 में एसएमवीडीयू को मिला स्थान

 




जम्मू, 19 मई (हि.स.)। टाइम्स हायर एजुकेशन की एशिया और यंग यूनिवर्सिटी रैंक 2024 में एसएमवीडीयू कटरा को भी स्थान मिला है। प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन द्वारा हाल ही में टाइम्स हायर एजुकेशन एशिया रैंकिंग 2024 जारी की गई है जिसमे, श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, कटरा को 251-300 बैंड में स्थान दिया गया था।

बताते चलें कि एशिया रैंकिंग 2024 रैंकिंग में एशिया के 31 क्षेत्रों के 739 विश्वविद्यालय शामिल हैं जिनमें भारत से एसएमवीडीयू सहित 91 संस्थान शामिल थे। टीएचई ने यंग यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 भी जारी की है जिसमें श्री माता वैष्णो देवी यूनिवर्सिटी को 201-250वें बैंड में स्थान दिया गया है। इस रैंकिंग में दुनिया भर के 673 संस्थानों को शामिल किया गया और एसएमवीडीयू समेत भारत के 55 संस्थानों को जगह दी गई है।

टीएचई द्वारा पहले जारी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में यूनिवर्सिटी को दुनिया में 801-1000वां स्थान मिला था और इंडिया रैंकिंग 2024 में 25वां स्थान मिला था। एसएमवीडीयू भारत के उन चुनिंदा संस्थानों में से है जो लगातार विश्व रैंकिंग में ऊंचाइयां हासिल कर रहे हैं। एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दीं और उन्हें प्रगति जारी रखने और नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान