एसएमवीडीयू एनएसएस इकाई को 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में आमंत्रित किया

 




जम्मू, 13 अगस्त (हि.स.)। श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई ने अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा प्राप्त की है। स्वयंसेवक साध्वी शर्मा और हरीश पटेल कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार के साथ दिल्ली के लाल किले में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किए गए हैं। 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के तहत दिया गया यह प्रतिष्ठित निमंत्रण अमृत वाटिका बनाने में उनके असाधारण कार्य को मान्यता देता है।

15 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में एनएसएस सदस्य ऐतिहासिक लाल किले में जम्मू और कश्मीर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन तीन व्यक्तियों का चयन एक व्यापक सम्मान का हिस्सा है जिसमें जम्मू और कश्मीर से कुल आठ स्वयंसेवकों को स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए विशेष अतिथि के रूप में चुना गया है। यह आमंत्रण एनएसएस एसएमवीडीयू इकाई की विभिन्न सामुदायिक सेवा पहलों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

एसएमवीडीयू के कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए चयनित स्वयंसेवकों और कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजीव कुमार को हार्दिक बधाई दी। अकादमिक मामलों के डीन प्रो. बलबीर सिंह ने भी एनएसएस टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं और राष्ट्र के लिए उनके महत्वपूर्ण योगदान का जश्न मनाया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह