भगवती नगर में सामुदायिक हॉल के स्लैब का काम शुरू

 


जम्मू, 23 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा जिला जम्मू के अध्यक्ष प्रमोद कपाही ने जम्मू-कश्मीर भाजपा के महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, मीडिया प्रभारी डॉ. प्रदीप महोत्रा, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील प्रजापति, स्थानीय नेताओं और विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड संख्या 14, भगवती नगर, जम्मू में एक सामुदायिक हॉल के आरसीसी स्लैब के काम की शुरुआत की।

डॉ. देविंदर कुमार मन्याल ने कहा कि मोदी सरकार के तहत लोगों ने विकास कार्यों की अभूतपूर्व गति वाला युग देखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुसरण करते हैं और बिना किसी स्वार्थ के जनता की सेवा करते हैं। उन्होंने जन कल्याण कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए पूर्व पार्षद प्रमोद कपाही की सराहना की और कहा कि सामुदायिक भवन स्थानीय निवासियों, खासकर जरूरतमंदों और गरीब लोगों के लिए वरदान के रूप में काम करता है।

प्रमोद कपाही ने कहा कि आसपास के इलाकों के गरीब लोगों को अपनी व्यक्तिगत, सामाजिक और धार्मिक सभाओं के लिए भारी रकम चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि यह हॉल स्थानीय निवासियों के साथ-साथ यात्रा महीनों के दौरान अमरनाथ यात्रियों को भी सेवा प्रदान करेगा। कपाही ने मौजूदा निर्माण कार्य की जानकारी देते हुए बताया कि जेएमसी 40 लाख रुपये की अनुमानित लागत से इस निर्माण कार्य को अंजाम दे रही है। डॉ. प्रदीप महोत्रा ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्षों में अपने कार्यों से खुद को एक जन हितैषी सरकार के रूप में स्थापित किया है जिसने सभी समुदायों की हर एक जरूरत का ख्याल रखा है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान