शूरवीर जम्मू संगठन ने बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन किया
जम्मू, 8 अगस्त (हि.स.)। शूरवीर जम्मू संगठन (एसजेएस) ने अध्यक्ष अरुण सीके के नेतृत्व में गुरुवार को जम्मू के मुट्ठी में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाए और तख्तियां दिखाईं, जिन पर लिखा था, आरक्षण तो बहाना है, मुद्दा हिंदुओं को भगाना है और मोदी जी आगे आओ, हिंदुओं को भारत लाओ। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की मांग की।
एसजेएस ने बांग्लादेश में स्थिति की निंदा करते हुए इसे संवेदनशील बताया और भारत सरकार से हिंदू समुदाय की सुरक्षा के लिए तत्काल कूटनीतिक कदम उठाने का आग्रह किया जिसमें उनके घर, मंदिर और व्यवसाय शामिल हैं। संगठन ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से क्षेत्र में अल्पसंख्यकों और मानवाधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी अपील की।
इस प्रदर्शन में रवि तंगोत्रा (उपाध्यक्ष), राहुल सुदन, सुमित, अशोक चौधरी और कई अन्य लोगों सहित एसजेएस सदस्यों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं को प्रभावित करने वाली अशांति को दूर करने के लिए मजबूत सरकारी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा / बलवान सिंह