पुलिस ने छह गोवंश को बचाया और वाहन को भी किया जब्त

 

जम्मू 07 अक्टूबर (हि.स.)। गोवंश तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को जारी रखते हुए पुलिस ने पुलिस स्टेशन घगवाल के अधिकार क्षेत्र में गोवंश तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान पुलिस ने छह गोवंश को बचाया और वाहन को भी जब्त कर लिया।

एसएचओ पीएस घगवाल के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन घगवाल की एक पुलिस टीम ने एनएचडब्ल्यू तपयाल में नाके के दौरान एक महिंद्रा लोड कैरियर नम्बर जेके021सी. 1503 को जांच के लिए रोका। वाहन की जांच के दौरान वाहन के अंदर छह गोवंश लदे पाए गए जिन्हें क्रूर तरीके से बांधा गया था और बिना किसी वैध अनुमति के अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। सभी बचाए गए गोवंश को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

वहीं थाना घगवाल में इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी