एसआईआर संवैधानिक है, नया नहीं: डॉ. ताहिर चौधरी
राजौरी, 19 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपने राजौरी जिला कार्यालय में एक विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जिसका उद्देश्य मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया पर कांग्रेस द्वारा निरंतर गलत सूचना अभियान के रूप में वर्णित किया गया था। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ताहिर चौधरी जिन्होंने सभा को संबोधित किया ने कहा कि एसआईआर न तो कोई नई कवायद है और न ही असंवैधानिक है उन्होंने कहा कि यह 1952 से कांग्रेस सहित विभिन्न राजनीतिक दलों की सरकारों के तहत नियमित रूप से आयोजित किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता सूचियों की सटीकता और अखंडता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग द्वारा की जाने वाली एक नियमित संवैधानिक प्रक्रिया है। चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्रियों जवाहरलाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, पी.वी. के कार्यकाल के दौरान विशेष गहन पुनरीक्षण अभ्यास किए गए थे। एसआईआर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि यह अभ्यास मतदाता सुचि शुद्धिकरण पर केंद्रित है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता