शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुवम पाठक को किया सम्मानित

 


कठुआ, 20 अगस्त (हि.स.)। जीडीसी महानपुर के पासआउट छात्र शुवम पाठक को शिक्षा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कठुआ के जिला आयुक्त राकेश मिन्हास ने सम्मानित किया है।

इस उपलब्धि के लिए शुवम पाठक को सम्मानित करने के लिए जीडीसी महानपुर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। उन्हें कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. संगीता सूदन ने संकाय सदस्यों के साथ सम्मानित किया। प्रिंसिपल ने कहा कि शुवम पाठक ने न केवल कॉलेज में सर्वोच्च अंक प्राप्त किए हैं, बल्कि इंट्रा-कॉलेज और इंटर-कॉलेज सह-पाठ्यचर्या गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लिया है। इसके अलावा, वह एनएसएस स्वयंसेवक भी थे और कई बार कॉलेज का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा उन्हें सितंबर 2024 से मर्चेंट नेवी के लिए प्रशिक्षण के लिए भी चुना गया है। उन्होंने कॉलेज का नाम रोशन किया है। उनके जैसे छात्र न केवल उस संस्थान के लिए, बल्कि उस समाज और राष्ट्र के लिए भी एक संपत्ति हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह