गांधी जी पर आधारित डॉक्यूमेंट्री दिखाई

 


कठुआ, 30 सितंबर (हि.स.)। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर जीडीसी मढ़हीन की सांस्कृतिक समिति ने कॉलेज के स्टाफ और विद्यार्थियों को गांधी जी के विचारधारा को दर्शाती एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई।

कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनुपमा गुप्ता के संरक्षण में किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने गांधीवादी विचारधारा पर प्रकाश डाला और छात्रों को गांधी जी की शिक्षाओं और उपदेशों का पालन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में प्रस्तुत संकाय सदस्य प्रोफेसर संदीप चौधरी, डॉ मुनीशा देवी और प्रोफेसर मनु सैनी थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया