शिवसेना ने 45+ आयु वर्ग के मैराथन विजेता को किया सम्मानित
जम्मू, 28 दिसंबर (हि.स.)।
शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी ने जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी-जम्मू मैराथन 2025 मे 45+ आयु वर्ग के विजेता जोगा सिंह को विशेष सम्मानित किया।
साहनी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संदेश को लेकर मैराथन के आयोजन पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की जमकर सराहना की।
विजेता जोगा सिंह ने अपने संदेश में कहा कि उम्र सिर्फ एक नंबर है , कड़ी मेहनत, सही प्रशिक्षण और हार न मानने की मानसिकता से कोई भी मैराथन व प्रतियोगिता जीती जा सकती है। उनहोंने कहा कि अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के लिए दौड़ें, चाहे उम्र कुछ भी हो।
जोगा सिंह ने बताया कि वह पिछले साल भी जम्मू मैराथन में विजेता रहे थे। जोगा सिंह एक अंतराष्ट्रीय एथलीट है ।
वह अमेरिका की बोस्टन मैराथन दुनिया की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित वार्षिक मैराथन में भी चार बार क्वालीफाई कर चुके हैं। जोगा सिंह भारतीय रेलवे , लुधियाना में सीआईटी के पद पर नियुक्त है। जोगा सिंह ने शिवसेना प्रदेश प्रमुख द्वारा विजेताओं को विशेष सम्मानित व हौसला अफ़ज़ाई पर धन्यवाद दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता