दोमाना में शिव सेना हिंद हिंदुस्तान की बैठक, आपदा पीड़ितों को पुनर्वास पैकेज में शामिल करने की मांग

 

जम्मू,, 27 दिसंबर (हि.स.)।

जम्मू जिले के दोमाना गांव में शिव सेना हिंद हिंदुस्तान ने आपदा पीड़ितों की समस्याओं को लेकर बैठक आयोजित की जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने सरकार से मांग की कि इन पीड़ितों को पुनर्वास पैकेज में शामिल किया जाए। केसरी ने कहा कि आपदा में घर और रोज़गार खोने वाले लोगों को आज तक उचित सहायता नहीं मिली है। उन्होंने याद दिलाया कि पूर्व में नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार ने नदी किनारे घर टूटने वालों को शेल्टर उपलब्ध कराया था, लेकिन आज भी कई परिवार बदहाली में जी रहे हैं। केसरी ने केंद्र और राज्य सरकार से मांग की कि इन प्रभावित परिवारों को उन पीड़ितों की तरह पाँच मरला प्लॉट दिए जाएं, जिन्हें वर्तमान में राहत पैकेज के तहत शामिल किया जा रहा है।

उन्होंने पुरखू कैंप की दयनीय स्थिति का भी जिक्र किया, जहां कई परिवार आज भी बिना बीपीएल राशन कार्ड के जीवनयापन करने को मजबूर हैं। बैठक में राजकुमार, श्यामलाल, तरसेमलाल, ब्रजेश कुमार, विनोद कुमार, अजय कुमार, नन्नू, अनु देवी, मनी देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे। संगठन ने कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलने तक संघर्ष जारी रहेगा और सरकार से तत्काल संज्ञान लेकर सहायता प्रदान करने की अपील की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता