अरविंद सावंत के प्रचार में जुटे जम्मू-कश्मीर के शिव सैनिक

 


जम्मू, 6 मई (हि.स.)। करो अपनी मुश्किलों का हल, वोट आर अरविन्द सांवत के नारे के साथ शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई की टीम ने सोमवार को दक्षिण मुम्बई के विभिन्न इलाकों में जनता से सम्पर्क साध पार्टी प्रत्याक्षी अरविंद गणपत सांवत के हक में प्रचार करते हुए 20 मई को मशाल का बटन दबाने की अपील की गई।

शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी के नेतृत्व में शिव सैनिकों का दल पिछले दो दिनों से मुम्बई में प्रचार कर रहा है। साहनी व उनकी टीम ने आज तारदयो रोड, मावजीभाई मारू चौक मे महाविकास अगाड़ी तथा शिवसेना उम्मीदवार के अरविंद सांवत के हक मे प्रचार के साथ उनके रोड शो में शामिल हुए। लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण में मुम्बई की 6 सीटों पर मतदान होने हैं। जम्मू-कश्मीर ईकाई की टीम मुम्बई में डोर टू डोर जाकर चुनाव प्रचार कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान