घाटी में शब-ए-मेराज श्रद्धा के साथ मनाई गई
Jan 17, 2026, 19:10 IST
जम्मू,, 17 जनवरी (हि.स.)।
कश्मीर घाटी के विभिन्न हिस्सों में शब-ए-मेराज बड़े श्रद्धा, भक्ति और धार्मिक उमंग के साथ मनाई गई।
इस पावन अवसर पर खांखाहों, दरगाहों और मस्जिदों में विशेष दुआएं, नफ़ील और धार्मिक सभा का आयोजन किया गया। अनंतनाग जिले के कबामार्ग हज़रतबल में भी भक्तगण पूरी रात शब ख्वानी में सम्मिलित हुए और गहरी आस्था का प्रदर्शन किया। वहीं, आज ज़ुहर की नमाज़ के बाद एक भव्य सभा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने भाग लिया। विशेष दुआओं में जम्मू और कश्मीर में शांति, समृद्धि और भाईचारे की कामना की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता