पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग के कारण कई बारूदी सुरंगें फटी

 

मेंढर, 12 जनवरी (हि.स.)। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग के कारण कई बारूदी सुरंगें फट गईं। उन्होंने बताया कि विस्फोटों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दोपहर करीब 1ः50 बजे बालाकोट सेक्टर के बसूनी अग्रिम क्षेत्र में आग लगी जिससे पांच बारूदी सुरंगें फट गईं। नियंत्रण रेखा के साथ स्थित अग्रिम क्षेत्रों में घुसपैठ रोधी प्रणाली के तहत बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं ताकि आतंकवादियों को सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने से रोका जा सके। अधिकारियों के अनुसार आग अभी भी भयंकर रूप से भड़क रही है इसलिए सेना ने निगरानी बढ़ा दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता