परिग्रहण दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठी आयोजित

 


कठुआ 25 अक्टूबर (हि.स.)। जीडीसी हीरानगर की एनएसएस इकाई ने चुनावी साक्षरता क्लब के सहयोग से प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा खन्ना के कुशल मार्गदर्शन में परिग्रहण दिवस के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया।

कार्यक्रम में परिग्रहण दिवस के महत्व और इसके ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ. प्रज्ञा खन्ना ने कार्यक्रम के आयोजन में समर्पित कार्य के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर शापिया शमीम और ईएलसी के संयोजक प्रोफेसर अमित शर्मा के साथ-साथ अन्य समिति सदस्यों के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम की कुशल मेजबानी एनएसएस स्वयंसेवक सलोनी और दक्षिका ने की। संगोष्ठी का समापन राजनीति विज्ञान में डॉ. रितु व्याख्याता के एक व्यावहारिक संबोधन के साथ हुआ, जिन्होंने वर्तमान सामाजिक-राजनीतिक संदर्भ में दिन के विषय की प्रासंगिकता पर जोर दिया। संगोष्ठी के प्रतिष्ठित न्यायाधीशों में प्रोफेसर कवलजीत कौर, प्रोफेसर रूपाली जमवाल और प्रोफेसर डॉ. पुनम रानी शामिल थे। संगोष्ठी में शीर्ष तीन स्थान धनवीर (प्रथम), सलोनी (द्वितीय) और दक्षिता (तृतीय) को प्रदान किये गए। समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख डॉ. रजनी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए औपचारिक धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया