वोटों की गिनती से पहले पॉलिटेक्निक कॉलेज बिक्रम चौक में सुरक्षा कड़ी

 

जम्मू, 7 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव 2024 के वोटों की गिनती मंगलवार को शुरू होगी। इससे पहले सभी जिला प्रशासनों ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। इसी संदर्भ में पालटेक्निक कॉलेज बिक्रम चौक में वोटो की गिनती की जाएगी और उसी को मद्देनजर पूरे कॉलेज में सुरक्षा के कडे इंजताम कर दिए गए हैं। जहां पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। हर आने जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता