कठुआ में मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी, मंगलवार को होगी मतगणना
कठुआ 07 अक्टूबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ के मतगणना केंद्र पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जहां विधानसभा के आम चुनाव के लिए वोटों की गिनती कल यानी मंगलवार को होगी।
अधिकारियों ने कहा कि बिना किसी व्यवधान के वोटों की गिनती सुनिश्चित करने के लिए, जम्मू-कश्मीर के सभी मतगणना केंद्रों को त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ सुरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना या व्यवधान से बचने के लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं ताकि वोटों की गिनती सुरक्षित और सुचारू तरीके से हो सके। एसएसपी ने कहा कि मतगणना केंद्र डिग्री कॉलेज कठुआ में त्रिस्तरीय सुरक्षा स्थापित की गई है। सीआरपीएफ, सशस्त्र पुलिस, जिला पुलिस की टुकड़ी, कानून-व्यवस्था, एंटी-फिदायीन और क्यूआरटी कर्मियों को हर जगह तैनात किया गया है। मुझे उम्मीद है कि वोटों की गिनती शांतिपूर्ण तरीके से होगी. गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव 2024 तीन चरणों में हुए और अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद पहली बार हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया