सांबा के दियानी गांव से सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को किया गिरफ्तार
सांबा, 22 दिसंबर (हि.स.)।
सांबा के दियानी गांव से सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके मोबाइल से पाकिस्तान के नंबर मिले हैं प्राप्तजानकारी के अनुसार शनिवार की शाम सेना और पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान चल है जहां उन्होंने एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता हुआ दिखाई दिया जिसके बाद सुरक्षाबल अपने साथ ले आए। जांच के दौरान उसके मोबाइल से पाकिस्तान के कई नंबर मिले है जिसके बाद पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। फ़िलहाल संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की हिरासत में है।
थाना प्रभारी सांबा पुष्पिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल जांच चल रही है शुरूआती जांच में उसका कोई भी आंतकी गतिविधि में कोई भी संपिलता नहीं मिली है। फ़िलहाल पुलिस भी इस जांच में जुट गई है कि आखिर मोबाइल में पाकिस्तान के नंबर किन लोगों के है और इसका क्या संपर्क है।
संदिग्ध व्यक्ति की पहचान तनवीर अहमद निवासी अनंतनाग कश्मीर के रूप में हुई है और वह बक्करवाल समुदाय का है और सर्दियों के मौसम में अपने मवेशियों को चराने के लिए सांबा के दियानी गांव में अपने परिवार समेत आया हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA