किश्तवाड़ में सुरक्षित मतगणना दिवस सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा ब्रीफिंग और फ्लैग मार्च आयोजित

 


किश्तवाड़, 07 अक्टूबर (हि.स.)। आम विधानसभा चुनाव-2024 की मतगणना प्रक्रिया के सुरक्षित संचालन की तैयारी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) किश्तवाड़ अब्दुल कयूम-जेकेपीएस ने पूरे जिले में व्यापक सुरक्षा उपाय किए हैं।

उभरती सुरक्षा चुनौतियों के मद्देनजर एसएसपी किश्तवाड़ ने एक विस्तृत ब्रीफिंग सत्र आयोजित किया जिसमें जिला पुलिस, सशस्त्र पुलिस, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के कर्मियों सहित पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के अधिकारियों ने भाग लिया। सत्र में मतगणना दिवस पर किसी भी संभावित चुनौती से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के बीच सतर्कता और समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया गया।

ब्रीफिंग के दौरान तैयारियों को मजबूत करने और निर्बाध अंतर-एजेंसी सहयोग सुनिश्चित करने के लिए रणनीतिक निर्देश जारी किए गए। मतगणना प्रक्रिया से जुड़ी अनूठी चुनौतियों से निपटने के लिए सुरक्षा ढांचे को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है जिससे सुरक्षित और पारदर्शी परिणाम सुनिश्चित हो सके। सामुदायिक जुड़ाव को मजबूत करने और जनता के विश्वास को बढ़ावा देने के लिए जिला पुलिस किश्तवाड़ ने सशस्त्र पुलिस, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के सहयोग से एसएसपी किश्तवाड़ के नेतृत्व में शहर भर में फ्लैग मार्च का आयोजन किया।

फ्लैग मार्च में सीआरपीएफ 52 बटालियन के वरिष्ठ अधिकारियों, अतिरिक्त एसपी किश्तवाड़, एसडीपीओ और जिला पुलिस, आईआरपी, सीआरपीएफ और सीआईएसएफ के अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी देखी गई। मार्च में सरकूट, मुख्य बाजार, हिदयाल चौक, किचलू मोहल्ला, जामिया मस्जिद रोड और शहीदी चौक सहित प्रमुख मार्ग और चौराहे शामिल थे। इस पहल का उद्देश्य महत्वपूर्ण सुरक्षा जानकारी का प्रसार करना, नागरिकों के बीच सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना और सुचारू और सुरक्षित मतगणना दिवस के लिए जनता का सहयोग हासिल करना था।

एसएसपी किश्तवाड़ अब्दुल कयूम-जेकेपीएस ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की बात कही और इस बात पर जोर दिया कि शांति और व्यवस्था बनाए रखने में जनता का सहयोग महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि चुनाव मतगणना प्रक्रिया के दौरान समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हर आवश्यक कदम उठाया गया है।

जिला पुलिस किश्तवाड़ नागरिकों के समर्थन और सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त करती है और सभी के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराती है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह