गुलमर्ग के अफरवात में मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में बारिश हुई
Sep 27, 2024, 14:04 IST
जम्मू,, 27 सितंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग के अफरवात में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि कश्मीर घाटी के कई हिस्सों में कल से बारिश हो रही है। जानकारी के अनुसार अफरवात में शुक्रवार सुबह से 2 इंच बर्फबारी दर्ज की गई। बर्फबारी होने के बाद तापमान में भी कर्मी आई है। जम्मू और कश्मीर के कई हिस्सों में भी बारिश हुई है। कई जगहों पर भारी बारिश होने की वजह से जलभराब की भी सूचना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता