राजौरी के कालाकोट में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

 




राजौरी, 02 जुलाई (हि.स.)। राजौरी जिले के कालाकोट के चकली बडोग आदि क्षेत्र में संदिग्धों की आशंका के चलते सुरक्षाबलों ने मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया है।

पुलिस थाना कालाकोट तथा सीआरपीएफ की 126 बटालियन ने संयुक्त रूप से कालाकोट चकली बडोग आदि के सामान्य क्षेत्र में आज सुबह यह तलाशी अभियान शुरू किया। फिलहाल किसी भी संदिग्ध के साथ सुरक्षाबलों का सामना नहीं हुआ है और स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/सुनीत