पुंछ के पांच इलाकों में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

 




पुंछ, 1 अप्रैल (हि.स.)। पुंछ जिले के पांच इलाकों में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को तलाशी अभियान चलाया है।

अधिकारियों ने बताया कि ये अभियान सीमावर्ती जिले में कड़ी सतर्कता बरतने के उद्देश्य से किए गए सुरक्षा उपायों का हिस्सा हैं। पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की इकाइयों की संयुक्त टीमों द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। जिन क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया उनमें बेहरामगला-चतरान सैलान, काला झूला और गुरसाई मस्तंदरा जाबरी के नक्का नार जंगल और मनकोट के छजला-सीगी क्षेत्र जैसे अंतर्देशीय और सीमावर्ती क्षेत्र शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह