पुंछ में ग्रेनेड के साथ ओजीडब्ल्यू पकड़े जाने के बाद चलाया तलाशी अभियान

 

जम्मू,, 19 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सेना की रोमियो फोर्स और पुंछ पुलिस के एसओजी ने बुधवार को सुरनकोट सेक्टर के दुंदक इलाके में एक ओजीडबलू को पकड़ने के बाद इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया है। सुरक्षाबलों की टीम पूरे इलाके में तलाशी अभियान चला रही है। सुरखाबलों के पूरे फॉरेसट इलाके को घेर कर रखा है और छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार को इलाके में एक ओजीडब्लू को ग्रनेड के साथ पकड़ा गया था। पुंछ पुलिस के अनुसार, माना जा रहा है कि यह व्यक्ति पुंछ शहर और सुरनकोट में हुए पिछले दो से तीन ग्रेनेड हमलों में शामिल था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता