जम्मू-कश्मीर के पुंछ सुदूर गांव में तलाशी अभियान जारी

 


मेंढर, 17 अक्टूबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के सुदूर गांव में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए व्यापक तलाशी अभियान जारी है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बुधवार देर रात गुरसाई टॉप इलाके के मोहरी शाहस्टार में पुलिस और सेना ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने जंगल की ओर बढ़ रहे आतंकवादियों को चुनौती दी जिसके बाद कुछ देर के लिए गोलीबारी भी हुई।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सुरक्षा बलों को भेजा गया और व्यापक तलाशी अभियान जारी किया गया।उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने ड्रोन और खोजी कुत्तों को तैनात किया है। इसके अलावा आज सुबह एक हेलीकॉप्टर भी जंगल के ऊपर मंडराता हुआ देखा गया। आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान जारी है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता