सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ एससी समुदाय ने निकाला रोष मार्च

 


कठुआ, 21 अगस्त (हि.स.)। आरक्षण और सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर एससी समुदाय के लोगों ने कालीबाड़ी से लेकर डीसी ऑफिस तक एक रोष मार्च निकाला। इसमें विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने भाग लिया। और जिला सचिवालय के समक्ष कोर्ट के फेसले के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

डीडीसी नगरी के सदस्य संदीप मजोत्रा ने कहा कि दलित और आदिवासी संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। और वे मांग करते हैं कि एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण पर नया कानून पारित किया जाए। उन्होंने कहा कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने कोटे में कोटा वाले फेसला लाया है उसे वापस ले या पुनर्विचार करे। उन्होंने कहा कि यह फैसला अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के संवैधानिक अधिकारों का हनन है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो देश में जाति जनगणना होनी चाहिए। जो जातियां आरक्षण के फायदे से वंचित हैं उनके लिए अलग से आरक्षण का कोटा होना चाहिए जोकि 50 प्रतिशत के अलावा हो। उन्होंने ईडब्ल्यूएस कोटा को खत्म करने के साथ-साथ सरकार को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध कानून बनाने की भी मांग की। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से एक ज्ञापन देश के राष्ट्रपति को भी भेजा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया / बलवान सिंह